Kiratpur: ( शरीफ मलिक ):बिजनौर के किरतपुर में बुधवार को आंखों एवं न्यूरो का निशुल्क कैंप अवामी इमदादी सोसाइटी रजिस्टर्ड बसी किरतपुर ब्रांच मंडावर रोड मैं हिमालय इंटीट्यूड डोईवाला जोलीग्राड के सहयोग से एवं न्यूरो सर्जन डॉक्टर विवेक कुमार के सहयोग से कैंप लगाया गया। जिसमे डॉ अनुपमा डॉ विवेक कुमार डॉ मौहम्मद जुनैद डॉ मौहम्मद बिलाल डॉ सुबोत कुमार. मनोज कुमार डॉ ज्योति डॉक्टर सोनिया. प्रकाश सुशील कुमार मोहित सचिन वाजिद ख़ान रागिब महबूब नरेंद्र सिंह मोबिन अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
कैंप का उद्घाटन सीता काटकर किया गया
कैंप में लगभग 200 मरीज़ो को देखा गया वही 30 मरीज़ो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और चेकअप दवाइयां दी गई कैंप का उद्घाटन फीता काटकर अध्यक्ष शाहिद अली ख़ान और डॉ विवेक कुमार ने किया वही सय्योजक डॉक्टर एम जुनैद सेक्रेटरी ने सभी का धन्यवाद किया।