Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): दीपावली पर्व के उत्सव पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष की ओर से गंगा फार्म हाउस आपसी सौहार्द भाईचारे को बढावा देते हुए एक खूबसूरत दावत का आयोजन किया गया। दावत में नगर के गणमान्य व्यक्तियो ने शिरकत की। रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ की ओर से नजीबाबाद किरतपुर ग्राम चौगांवा स्थित गंगा फार्म हाउस पर दीपावली पर्व के उत्सव पर एक खूबसूरत दावत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कपिल सर्राफ ने कहा कि त्यौहारो का मजा सब के साथ है आपसी सौहार्द को बढावा देते के उद्देश्य से इस दावत का आयोजन दीपावली पर्व के दीपावली का जश्न के नाम से किया गया। इस मौके पर नजीबाबाद नगर पालिका चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम, नगर पंचायत साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, डाक्टर शरद, डाक्टर सुलेमान, सुहेल खान एडवोकेट, समाजसेवी हाजी नौशाद अख्तर सैफी, हाजी युनुस कुरैशी, नफीस अहमद कुरैशी एडवोकेट, नसीम आलम एडवोकेट, चौधरी कुलवीर सिंह, डाक्टर एस के जोहर, डाक्टर राजीव अरोड़ा, राकेश जुनैजा, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद, नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी, अंकन गोयल, विपिन अग्रवाल, शाहिद सिद्दीकी, मुकीम कुरैशी, नईम टाटा, पत्रकार शायर शादाब ज़फ़र, नसीम उसमानी, मयंक कश्यप, शमीम सिद्दीकी, सोनू आदित्य, हिमांशु तायल, सपना वर्मा, अमर उजाला से एजा़ज़ अहमद, अशरफ अली, दैनिक जागरण प्रभारी अनुज कुमार शर्मा, जनवणी प्रभारी अफजाल अंसारी, हिन्दुस्तान प्रभारी विश्वास द्विवेदी, चिंगारी प्रभारी नौशाद मुल्तानी, दैनिक भास्कर प्रभारी संजय जैन, अल्ताफ रजा़, सुबेन्दु चक्रवर्ती, डाक्टर आफताब नोमानी, शहजाद नोमानी, जुनैद अंसारी, शाही अराफ़ात सैफी आदि नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कपिल सर्राफ हर्षित सर्राफ व अर्चित सर्राफ ने कार्यक्रम मे पहुंचे सभी मेहमानो का सुन्दर मुस्कान के साथ भव्य स्वागत करते हुए दीपावली की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।