Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के झालू रोड पर स्थित ग्राम गंगोड़ा जटट स्थित पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के बाद लगी भीषण आग घटना में एक की मौत हो गई जब के पाच लोगों के झुलस गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बिजनौर के झालू रोड पर स्थित ग्राम गंगोड़ा जटट स्थित लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में पटाखो को पैकिंग करने के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया घटना में एक व्यक्ति अमित 35 वर्ष कुलबीर सिंह ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर की मौत हो गई।
पुलिस के आला अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया और घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद एसपी सिटी व सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किय, फिलहाल पुलिस पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के सही कारणो का पता लगाने में जुटी हुई बताया जाता है पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस 2028 तक वेद है।