Chandpur: ( शरीफ मलिक ): यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस आनियंत्रित होकर सड़क किनारे गट्ठे में गिरी जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई घटनास्थल पर आने जाने वाले लोगों की भीड जमा हो गई।जनपद बिजनौर के चांदपुर से बास्टा रोड पर चांदपुर से बास्टा जा रही एक बस अकोंधा के सामने अनियंत्रित होकर बस गड्ढे में जा गिरी जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर आने जाने वाले लोगों की भीड जमा हो गई।
घटना कहां हुई
घटना कहां हु घटना चांदपुर से बास्टा रोड की है जहां पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस चांदपुर से बास्टा की ओर जा रही थी जो ग्राम अंकोंधा की पुलिया पर जाकर आनियंत्रित होकर सड़क किनारे गट्ठे में घुस गई घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई बस के पलटने से गड्ढे में खड़े एक शीशम के पेड़ ने बस को रोक लिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताएं जा रहे हैं! चांदपुर क्षेत्र में काफी संख्या में डग्गामार बस चल रही हैं जिस पर किसी तरह का कोई लगाम नहीं है और यह डग्गामार बस किसी भी तरह से सुरक्षित नजर नहीं आती भविष्य में इन असुरक्षित डग्गामार बस से कोई भीषण हादसा हो सकता है अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए ।