Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नगर के एचएमएच अस्पताल में बड़े ऑपरेशन के बाद एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दिया।चिकित्सको के मुताबिक महिला और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चो केजन्म देने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है। गांव बनवारीपुर निवासी गुरमीत सिंह की पत्ती आशाको रात्रि के समय प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनो ने नजीबाबाद के हरिद्वार मार्गमालन नदी स्थित एचएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हॉस्पिटल के डायरेक्टर सर्जन डॉ.बिन यामीन अंसारी, डॉ. समरीन अंसारी ने स्टाफ के डॉ. उस्मान, डॉ.सुरेश, डॉ. अशिका, शादाब, नौशाद, एचएमएस अस्पताल में हुआ सफल आप्रेशन नाजमीन आदि के साथ महिला आशा का बड़ा ऑपरेशन किया।
1 घंटे चले ऑपरेशन के बाद महिला ने तीन बेटों को जन्म दिया
एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद महिला ने तीन बेटो को जन्म दिया। तीन बेटे होने की खबर सुनकर परिजन मेंखुशी का ठिकाना नही रहा। चिकित्सको के मुताबिक महिला और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। महिला के पति गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके लिए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। पति ने यह भी बताया कि उनके एक बेटा पहले से है जो ढाई साल का हो चुका है। जबकि, उससे पहले एकबेटा हुआ था, जो जीवित नहीं रहा।अब एक बेटा के बाद एक साथ तीन पुत्र रत्न की प्राप्ति हमारे लिए बड़ी सौगात है। गुरमीत सिंह व महिला के परिजनो ने एचएमएच हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बिन यामीन अंसारी व पूरे स्टाफ की प्रशंसा करते हुए सफल ऑप्रेशन के लिए आभार जताया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.बिन यामीन अंसारी ने बताया कि इसे कुृदरत का करिश्मा ही कह्म जाएगा कि एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए हालांकि कि महिला का ऑपरेशन वास्तव में काफी चुनौती पूर्ण था,काफी सतर्कता के साथ ऑपरेशन किया गया जो सफल रहा, अब महिला और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है।