Najibabad: (नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर उपजिलाअधिकारी एक ज्ञापन सौपा ज्ञापन में यूपी पुलिस भर्ती एवं समीक्षा अधिकारियों से परीक्षाओं को जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की। सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में नजीबाबाद तहसील पहुंचे जहां उन्होंने माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाअधिकारी को सोपा। ज्ञापन में कहां के उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पेपर लीक होने के संबंध में युवाओं में भारी रोशन व्याप्त है। जिस कारण बेरोजगारों की संख्या अधिक बढ़ रही है तथा युवाओं में भारी रोष व्याप्त है तथा युवा मानसिक रूप से अधिक परेशान है। इसलिए बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए माननीय महोदय के समक्ष अपना ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं कि जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती एवं समीक्षा अधिकारी परीक्षाओं को जल्द से जल्द कराया जाए। तथा सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाकर जल्द से परीक्षा दिलाई जाए ताकि बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी प्राप्त कर सके, तथा पेपर लीक में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद हनीफ, अबरार अहमद, मोहम्मद शहजाद,शनव्वर शेख, मोहम्मद इरफान, मुख्तार अहमद, मोहम्मद आरिश, मोहम्मद साजिद, आदि शामिल रहे।