आजादी के 75 साल बाद नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा है आलीशान पार्क

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नगर की जनता को जल्द मिलेगी पार्क की सौगात आजादी के 75 साल बाद नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा है आलीशान पार्क। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष इंजीनियर मुअज़्ज़म द्वारा नगर के स्टेब्स ग्राउंड में हाई टेक रोशनी से जिसका सही डाल और जल निकासी हेतु निर्माण के निशान लगवाए गए।

नजीबाबाद पालिका अध्यक्ष इंजीनियर मुआज़्ज़म द्वारा

आज़ादी के 75 साल से शहर नजीबाबाद की अच्छी स्वास्थ्य के लिए कोई पार्क या छोटा स्टेडियम था जिसको देखते हुए चेयरमैन इंजीनियर मुअज़्ज़म द्वारा नगर के स्टेब्स ग्राउंड मे हाई – टेक मशीनों से इसका सही ढाल ( जल निकासी हेतु ) व निर्माण के निशान लगवाये। चेयरमैन इंजीनियर मुअज़्ज़म द्वारा इसमें 8 विशाल लाइट्स, क्रिकेट ग्राउंड, ओपन जिम, दौड़ने कि पटरी, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, दर्शकों के बैठने कि जगह, इसका सौंदर्यीकरण, शौचालय, आदि बनाया जा रहा है।उन्होंने नगर की जनता से अपील की है कि इसके बनने के बाद अ इसका भरपूर लाभ उठाएं और अपने आप को स्वस्थ बनाएं।

Leave a Comment