Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के तहसील नजीबाबाद में पत्रकार प्रेस महासंघ की एक मीटिंग संगठन के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा की अध्यक्षता व पत्रकार सलमान इदरीसी के संचालन में संपन्न हुई। जिसमें पत्रकार प्रेस महासंघ से जुड़े पत्रकारों को ढाई लाख रुपए का बीमा वितरण किए गए। पत्रकार प्रेस महासंघ बिजनौर इकाई की एक बैठक जिला अध्यक्ष विकास शर्मा कि अध्यक्षता में नजीबाबाद पत्रकार प्रेस महासंघ नगर अध्यक्ष के निवास स्थान पर आयोजित की गई। आपको बता दे की जनपद में पत्रकारों के दर्जनों संगठन काम कर रहे हैं। जिसमे एक संगठन पत्रकार प्रेस महासंघ ऐसा है जो पत्रकारो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ढाई ढाई लाख रुपए का बीमा करता है।जनपद में पत्रकार प्रेस महासंघ से जुड़े पत्रकारों को लगातार बीमा वितरण किए जा रहे हैं। बैठक में संगठन के विस्तार सहित पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा पत्रकारों की समस्याओं के तत्काल निदान के लिए आलाधिकारियों को अवगत कराने सहित जिला प्रशासन से समस्याओं के मुद्दे पर शीघ्र मिलने की योजना बनाई गई।
पत्रकार आखिर हुसैन को संगठन के परिचय पत्र विद ढाई लाख रुपए का बीमा सम्मान दिया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास शर्मा ने पत्रकार आकिफ हुसैन को संगठन के परिचय पत्र एवं ढाई लाख रुपए का बीमा सम्मान दिया गया। संगठन के पदाधिकारियो द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं संगठन को मजबूती दिलाने और संगठन में नए सदस्यो को जोड़ने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ महासचिव मोहम्मद रहमान, जिला प्रवक्ता डॉक्टर रोहतास जमदग्नि, सह जिला मीडिया प्रभारी इरफान अंसारी, जिला कार्यालय प्रभारी मोहम्मद अजमल, तहसील अध्यक्ष चांदपुर डॉ मुनेश चंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जलीलपुर नरेंद्र कुमार, शाकिर अली, सलमान इदरीसी, साकिब, जमाल, शेरखान,हिमांशु तायल,आसिफ हुसैन,आदि दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे।