बिजनौर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग कपिल देव अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में चल रही सभी विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता, मानक और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की प्रगति सीधे तौर पर जनता के हित से जुड़ी होती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री ने सभी विभागों से यह भी कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं तथा महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर उन्हें सूचित करना अनिवार्य होगा।
मुख्य योजनाओं की समीक्षा और निर्देश
स्वच्छ भारत मिशन: सार्वजनिक शौचालयों की उपयोगिता और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।
जल जीवन मिशन: खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत कराई जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मानक के अनुरूप पेयजल उपलब्ध हो।
वन विभाग: लगाए गए पौधों की सुरक्षा और देखरेख अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
पशुपालन विभाग: गौवंश को सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए और कोई भी पशु खुले में न मिले।
कानून-व्यवस्था को लेकर निर्देश
मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पूर्ण सजगता और तत्परता के साथ कार्य किया जाए, जिससे आमजन सुरक्षित वातावरण महसूस कर सकें।
जिलाधिकारी का आश्वासन
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि सभी विभाग उनके निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे और विकास कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाएगा।
इनकी मौजूदगी रही
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुशांत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी वान्या सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।