नजीबाबाद के समस्त पत्रकार संगठन हुए एकजुट

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में समस्त पत्रकार संगठन हुए एकजुट,वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि सब निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करें पत्रकार की असली ताकत उसके कलम में होती है, अब किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को नजीबाबाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस पर नजीबाबाद के पत्रकार संगठनों की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें समस्त संगठनों के सदस्यों ने एकजुटता पर बल दिया। मीटिंग में जोर दिया गया की नगर के किसी भी पत्रकार संगठन के साथी के साथ अब उत्पीड़न नही होने नही दिया जायेगा। जफर जैदी पत्रकार की अध्यक्षता व नईम सिद्दीकी के संचालन में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अब समस्त पत्रकार संगठन एक मंच पर आकर पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

इस मौके पर विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों ने दो टूक कहा की लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हुए भी आए दिन पत्रकारों के उत्पीड़न की बातें आम हो गई है। जिसके विरोध में आज विभिन्न संगठनों के लोगों ने आपस में एकजुटता पर बल दिया एवं दो टूक कहा कि नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत आनेवाले पत्रकारों के हितों की रक्षा की जाएगी एवं उनका किसी भी कीमत पर उत्पीड़न होने नही दिया जायेगा। जकी मालिक, अवधेश शर्मा, विकास कुमार आर्य, इरफान अंसारी, नईम सिद्दीकी, शहजाद मालिक, शाही अराफात, सूरज, मनोज शर्मा, रिहान अंसारी, अल्ताफ रजा,मौहम्मद हाशिम, अशरफ, आफताब, विपिन ठाकुर, संजीव ठाकुर, टी एस मालिक, इकराम, नरेंद्र सिंह, मयंक कश्यप, नवाब, नौशाद मुल्तानी, महमूद रजा, शाहनवाज, शादाब जफर शादाब, सरफराज, मौहम्मद शाकिर तलवार, सलमान, सुहैल, सोनू आदित्य, हिमांशु तायल, नौशाद सैफी, अजीत यादव, नसीम उस्मानी, राजपाल चौहान, जफर जैदी, हिफजुर्रहमान, अनुज शर्मा, आरिफ, मिथुन, अल्ताफ अहमद, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment