बिजनौर में सियालदह ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत

Seohara: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर स्योहारा क्षेत्र में लोगों में उसे वक्त हड़का मच गया जब एक बुजुर्ग रेलवे लाइन को पार कर रहे था और ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

दुकान पर जा रहे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

दर्शन पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है जहा रविवार की सुबह सुरेश चौहान पुत्र काशीराम अपनी किरण की दुकान पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहा था बताया जाता है कि मृतक सुरेश चौहान रेलवे लाइन पर कर रहा था तभी अचानक से तेज गति से आ रही सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई सोने पर जीआरपी पुलिस व्यवस्था थाने पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुड़ गई। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में गंम का माहौल है और रो कर बुरा हाल है। संबंध में रेलवे पुलिस चौकी पर तैनात कर्मचारी का कहना है कि सुरेश चौहान जिसकी परचून की दुकान है सुबह टहलने निकला था या दुकान पर जा रहा हो जिसकी सियालदह एक्सप्रेस के चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसमें कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment