Nagina: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के नगीना क्षेत्र में आज करीब 3:00 बजे एक बड़ा हादसा उसे वक्त हो गया जब मुरादाबाद से नजीबाबाद जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अज्ञात युवती दर्दनाक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पहचान करने की कोशिश की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में लिया घटना पर मौजूद लोगों से युक्ति की पहचान करने की कोशिश की काफी प्रयासों के बाद भी युक्ति की पहचान नहीं हो पाई। जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस द्वारा युवती की पहचान किए जाने के प्रयास जारी है कानूनी कार्यवाही की जा रही है।