एम.एल.जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मौअज्जमपुर तुलसी गढ़ी स्थित एम.एल.जूनियर हाई स्कूल में वर्ष 2023/24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य शाइस्ता परवीन, स्कूल प्रबंधक हाजी अरशद जावेद, स्कूल समिति के सदस्य में ग्राम हर्षवाड़ा से अध्यक्ष हाजी लईक आढ़ती, कफील अंसारी, मज़हर परवेज़, अध्यापिका अलफिशा परवीन, समरीन, अरशुमा परवीन, मेहजबी, अफीरा परवीन, निर्मल परवीन, नेहा परवीन आदि ने अग्रिम श्रेणी में खड़े बच्चों को सम्मान प्रतीक चिन्ह, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शाइस्ता परवीन ने कहा कि परीक्षाएं भी एक प्रकार का कंपटीशन है, जिसमें बच्चे अपनी-अपनी योग्यता के अनुसार अंक प्राप्त करते हैं और कुछ बच्चे प्रथम, द्वितीय और तीसरी श्रेणी प्राप्त करके अति उत्साहित दिखते है, कोई भी परीक्षा चाहे वह सामान्य हो या प्रतियोगी हो, बच्चों को मिशन के रूप में कार्य करना चाहिए। नर्सरी में सिदरा प्रथम, अरकम ने द्वितीय और अनाबिया विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में इनाया नज़ाकत प्रथम, अशफिया द्वितीय और हिफ्ज़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में अफराज़ प्रथम, अनुशा द्वितीय और उम्मेंहानि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में अब्दुल अहद नवाब प्रथम, द्वितीय आयशा और रय्यान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो में सनुबिया प्रथम, इखलासुरहमान द्वितीय और नजस्सुम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन में नज़ीफा इरशाद प्रथम, नाज़मीन द्वितीय और आकिफा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार में मरयम प्रथम, अताउर्रहमान ने द्वितीय और अनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांच में मशीरा प्रथम, अरशियान द्वितीय और राहत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा छह में सानिया प्रथम, तय्यबा परवीन द्वितीय और उज़ैफी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात में खनसा प्रथम, रूमाना द्वितीय और लायबा खान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही टॉपर स्टूडेंट का प्रथम अवार्ड इनाया नज़ाकत को मिला। द्वितीय अवार्ड सनुबिया अली हसन और तीसरा अवार्ड सानिया यूनुस ने प्राप्त किया। स्कूल समिति के अध्यक्ष हाजी लईक आढ़ती ने कहा कि आज के प्रतियोगिता युग में हर कदम चुनौतियों भरा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शाइस्ता परवीन, अध्यापिका अलफिशा परवीन, नेहा परवीन, अरशुमा परवीन, समरीन, महजबी, अफीरा, निर्मल परवीन आदि का पूर्ण सहयोग रहा। प्रबंधक अरशद जावेद और अध्यक्ष हाजी लईक आढ़ती ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया और सभी शिक्षकों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment