दरगाह पर जंजीर, छुरी, व क़मा का मातम कर खुद को किया लहूलुहान

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत दरगाह जोगीपुरा में अंजुमन इरफ़ान ए अज़ा ने निकाला जुलूस,अंजुमन के सदस्यों ने किया छुरियों व ज़ंजीर का मातम,मौलाना अहमद रज़ा बिजनौरी ने की तक़रीर, अंजुमन के टेंट से शुरू हुआ जुलूस मौला अली के रोज़े में पहुंच कर हुआ समाप्त। बिजनौर में विश्वप्रसिद्ध दरगाहे आलिया नजफ़-ए-हिन्द जोगीपुरा में आयोजित होने वाली चार दिवसीय सालाना मजलिसों के तीसरे दिन 25 मई शनिवार को दोपहर दो बजे अंजुमन इरफ़ान ए अज़ा रजिस्टर्ड छजुपुरा सादात ज़िला बिजनौर ने अपनी क़दीमी रिवायत को दोहराते हुए अपने टैंट से जुलूस ए अलम शबीहे ज़ुल्जनाह, शबीहे ताबूत हज़रत इमाम हुसैन, शबीहे गहवारा हज़रत अली असग़र बरामद किया।

दरगाहे मौला में नज़राना अकी़दत व पुरसा पेश किया

इस दौराने जुलूस अंजुमन ने अपने मख़सूस अंदाज़ में नोहा ख़ानी, सीना ज़नी,ज़ंजीर ज़नी व क़मा ज़नी करते हुए बारगाहे मौला में नज़राना ए अक़ीदत व पुरसा पेश किया। जुलूस में मौलाना सय्यद अहमद रज़ा ज़ैदी बिजनौरी ने तक़रीर की। जुलूस रोज़ा हज़रत ईमाम हुसैन,मज़ार दादा सय्यद राजू होता हुआ दरगाह ऑफिस के सामने पहुंचा जहां पर अंजुमन के अनेक सदस्यों ने ज़ंजीर,छुरी, व क़मा का मातम कर ख़ुद को लहूलुहान कर लिया  रोज़ा ए हज़रत अली में जाकर जुलूस समाप्त हुआ । जुलूस में नोहा ख़ानी फ़िरोज़ मैहदी, सालिम ज़ैदी, शमशाद हुसैन, सादिक़ रज़ा, आलम ज़ैदी, रौशन अब्बास,अज़मी ज़ैदी आदि ने की  जुलूस का संचालन अंजुमन के मीडिया प्रभारी शाही वास्ती ने किया।

Leave a Comment