Bijnor News:किरतपुर में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति पर किया गया जानलेवा हमला किया

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर में दबंगों द्वारा सरेआम बाजार में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से किया गया हमला व्यक्ति के सर में पंच लोहे की रोड व बेल्टों से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर बाइको पर सवार होकर फरार हो गए। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नो दबंगों में से 5 को गिरफ्तार कर धारा 307 ,147 ,178, 149 ,के अंतर्गत जेल भेज दिया।

पुलिस ने पांच दबंगों को भेजा जेल शेष फरार

घटनाक्रम के अनुसार मौहल्ला अहमद खेल निवासी मिर्च मसाले बेचने वाला इकबाल पुत्र नफीस इतवार की शाम लगभग 5:00 बजे बंकी मस्जिद के पास स्थित एक दुकान से मिर्च मसाला खरीदने गया था वहां पहले से घात लगाए बैठे 9 दबंगो ने इकबाल के सर पर रोड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे इकबाल के सर खून से लथपथ हो गया वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा घटना को अंजाम देने वाले दबंग बिजली किसी फुर्ती दिखाते हुए फिल्मी स्टाइल में बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। परंतु उनकी किस्मत खराब थी कि उनके फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए ।

पीड़ित के भाई ने घटना की तहरीर पुलिस को दी


इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद दुकानदार इकबाल को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां से उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन बदहवासी की हालत में घटना स्थल पर पहुंचे और इकबाल को थाने ले गए जहां से उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। हालात सीरियस होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया सोमवार की सुबह घायल इकबाल के भाई अय्यूब ने घटना की तहरीर पुलिस को दी जिसमें रिहान पुत्र साकिब सैफ पुत्र महबूब व समीर पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला अहमद खेल निगम पुत्र सुभाष अक्षद पुत्र नरेश व विनीत पुत्र भूदेव निवासी ग्राम इस्लामपुर सादात व विनीत पुत्र बेगराज निवासी ग्राम बेगावाला गढेली थाना कोतवाली देहात व बॉबी पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला वलीपुरा किरतपुर केशव पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम शाहपुरा रतन किरतपुर को नामजद किया है। पुलिस ने इनमें से पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है शेष दबंगों गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है घटना के पीछे रंजिश का मामला बताया जा रहा है।

Leave a Comment