Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): दो ट्रैक्टर ट्राली आपस में भीडी़ एक युवक की दबने से हुई मौत घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जबकि दोनों ट्रैक्टरो के चालक मौके से फरार हो गए। पूरा मामला नजीबाबाद तहसील क्षेत्र मंडावली के ग्राम जटपुरा बौन्डा मोटा महादेव भागूवाला मार्ग बाईपास के पास का है जहां दो ट्रैक्टर ट्राली आपस में भिड़ी गई जिसमें एक युवक की दबने से हुई मौत घाट की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। आपको बता दे के रेत बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई दो ट्रैक्टर ट्राली आगे पीछे चल रही थी आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली जिसमें लकड़ी भरी थी के चालक ने तेज आवाज में गाने बजा रखे थे और पीछे देखे बिना ट्रैक्टर गांव की तरफ मोड़ दिया जिसकी वजह से पीछे चल रहे बजरी से भरा ट्रैक्टर उससे टकरा गया और ट्रैक्टर के ऊपर बैठा ऋषिपाल उसमें दब गया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई जबकि दोनों ट्रैकरों के चालक मौके से फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी