Bijnor News: बिजनौर में गोवंश हत्यारा गिरफ्तार

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद पुलिस ने गोवंश के आरोपी को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र, पशु कटान के उपकरण व मोटरसाइकिल कि बरामद घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती। नजीबाबाद में पीयूष पुत्र संजय निवासी ग्राम सिकन्दरपुर बसी ने थाना नजीबाबाद पर तहरीर दी थी कि ग्राम सिकन्दरपुर बसी में खमानी की झोडी में पानी में पशु के अवशेष दिखाई दिये, जिन्हे बाहर निकालकर देखा तो उक्त अवशेष गोवंशीय पशु के थे। आपको बता दें कि इस सम्बंध में पुलिस ने मु0अ0सं0 527/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया तो ग्राम गुनियापुर की ओर से मोटर साईकिल आती दिखाई दी, जिन्हे रूकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा की जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से खेतों के रास्ते भाग गया।

पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम नौशाद पुत्र कालू उर्फ कल्लू कुरैशी निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर बताया और भागे हुये व्यक्ति का नाम राशिद पुत्र रशीद निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर बताया गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि मैं और मेरे साथी नदीम पुत्र बुन्दु , आरिफ पुत्र शमीम लगंडा, राशिद पुत्र रशीद निवासीगण ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर आवारा गौवंशीय पशुओं की दिन में ही देख रेख कर लेते है और आवारा गौवंशीय पशुओं को रात के अंधेरे मे सुनसान जगह पर ले जाकर उनको काटकर मांस को पॉलोथीन मे भरकर आस पास के क्षेत्रो मे बेचते है। आपको बता दें कि आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि साथी राशिद की ग्राम हिन्दुपुर में मीट की दुकान भी है, जिसकी आड मे भी राशिद गोवंश का मांस बेचता है, जिससे हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। बीते दिनों में आरोपी और तीनो साथियों ने रात में करीब 01 बजे ग्राम गुनियापुर की तरफ जंगल मे घूम रही एक गाय को काटकर उसके अवशेष पास मे ही तालाब में फेंक दिये थे, ताकि किसी को पता न चल सके। गाय का मांस हम लोग बोरियों में भरकर ले आये थे और वह मांस आरोपियों ने आस पास के लोगों को बेच दिया था पुलिस ने अभियुक्त नौशाद के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक प्लास्टिक के बोरे मे पशु काटने के उपकरण (छुरी, चापड (दांव), रेती, लकडी का गुटखा, छोटी बडी रस्सियां आदि), मोटरसाइकिल नं0 यूके 07 बीजी 6975 व घटनास्थल से 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सीएचसी, समीपुर में भर्ती कराया गया।

Leave a Comment