Bijnor News:पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया आरोपी जिस पर पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली जिस आरोपी मौके पर ही गिर गया पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर चिकित्सालय ले जाया गया। बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार।आरोपी ने मदद के बहाने युवती के साथ किया दुष्कर्म। पीड़ित युवती की मां ने दुष्कर्म की घटना के बाद कोतवाली शहर थाने में कराई थी शिकायत दर्ज। आरोपी पीड़िता को रेलवे स्टेशन पहुंचाने की मदद के बहाने एक सुनसान गली में ले गया।आरोपी ने सुनसान गली में जबरन जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पीड़िता की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दुष्कर्म के आरोपी राशिद पुत्र इतिहास निवासी गाजियाबाद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।घायल अवस्था में से चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बिजनौर एसपी अभिषेक झा भी घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे संबंध में एसपी ने बताया की आरोपी पिछले कई महीने से जनपद बिजनौर में रह रहा था आरोपी का आपराधिक इतिहास कंगाल जा रहा है पुलिस द्वारा विधि कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment