Nehtaur: ( शहजाद मलिक ): बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना मिलते ही धर्म सिंह मार्छाल,एसपी पूर्वी बिजनौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। आपको बता दे के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि शिक्षामित्र रानू की उसके ही घर के कमरे में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और बदमाश वारदात को अंजाम देखकर मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों कर और होकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षामित्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया है। शिक्षामित्र के परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि अज्ञात बदमाश घर में ही शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए है। पुलिस मामले की बड़ी किस जांच पड़ताल कर रही है फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश जुड़ गई है।