Bijnor News: चन्द्रशेखर की जीत मे अहम भूमिका मे रहे तीन स्थानीय नेता

Nagina: ( शरीफ मलिक): जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट मे चन्द्र शेखर आजाद को एतिहासिक जीत हासिल हुई। इस जीत मे जहाँ उन्होंने जमीनी स्तर की मेहनत की जीत मे उनकी टीम की अहम भूमिका रही। सहानपुर की टीम चन्द्र शेखर आजाद के लिए जुटी रही वही बिहार से लेकर दिल्ली तक उनकी सभी टीमों ने चन्द्रशेखर आजाद के लिए मेहनत की। नगीना लोकसभा सीट के युवा भीम अर्मी मेहनत करती रही।वही जिले के तीन प्रभावशाली नेता साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, बढापुर पूर्व विधायक मौ गाजी और नुरपुर विधानसभा से गौहर इकबाल इन तीन नेताओं ने चन्द्रशेखर आजाद के लिए जमीनी स्तर पर जिस तरह मेहनत की। उसका प्रभाव नगीना लोकसभा सीट पर पड़ा।

नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद की भारी मतों से जीत

साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी की मीटिंग मे उभडी भीड़ ने आस पास के क्षेत्र में चन्द्रशेखर आजाद के लिए माहौल को बनाने मे अहम भूमिका निभाई। वही बढापुर पूर्व विधायक गाजी की एंट्री और गौहर इकबाल के समर्थन से चन्द्रशेखर आजाद का चुनाव लहर पकडता गया। और उनके रोड शौ से माहौल बदलता गया। उसके बाद किरतपुर मे शाहिद अली खां, सरदार गुरमीत सिंह, साहिल सहित एक के बाद एक नेता का समर्थन चन्द्रशेखर आजाद को मिलता रहा। और नगीना लोकसभा सीट मे चन्द्रशेखर आजाद की लहर बन गयी। नगीना लोकसभा सीट से जनता ने चंद्रशेखर आजाद को अपना नेता मान लिया यही वजह है कि चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट पर भारी मतों से विजय हासिल की।

Leave a Comment