24 घंटे में बिजनौर पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): जनपद बिजनौर जनपद के थाना नंगल क्षेत्र के गांव सबलपुर बितारा के पास नदी किनारे बिना गर्दन के एक शव मिला था, शव का खुलासा 24 घंटे में एसपी नीरज कुमार जादौन बिजनौर ने किया।उन्होंने बताया एक शख्स का तीन बच्चों की मां के साथ 5 महीने तक अफेयर रहा। जब महिला ने उससे शादी करने को कहा तो प्रेमी और प्रेमिका के जीजा ने युवती की गर्दन काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की विधि कार्रवाई जारी है। आपको बता दें जनपद बिजनौर से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 10 मार्च को बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के स्वलपुर में मालन नदी के पास जंगल में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली थी. महिला ने लाल रंग का सूट और पैरों में मोजे पहन रखे थे। जैसे ही नांगल थाना पुलिस को सावलपुर में एक महिला का सिर कटा शव मिलने की सूचना मिली तो नांगल थाना प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन और सीओ भी मौजूद रहे।

बिजनौर पुलिस को मिली कामयाबी आरोपी गिरफ्तार

अब बिजनौर पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, आरोपी रोहताश पुत्र रघुवीर निवासी ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर नई मंडी जालंधर पंजाब में काम करता था और पूनम भी अपने पति के साथ नई मंडी में काम करती थी, पोनम के 3 बच्चे हैं। पंजाब में पूनम और रोहताश एक दूसरे के संपर्क में आए और पूनम और रोहताश दोनों साथ रहने लगे. करीब 5 महीने पहले रोहताश पोनम को पंजाब से हरिद्वार ले आया और पूनम और रोहताश दोनों हरिद्वार में रहने लगे. पूनम रोहताश पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी और शादी न करने पर रोहताश और उसके परिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी देने लगी। तब रोहताश ने यह बात अपने पिता और भाइयों को बताई तो रोहताश के पिता और भाइयों ने कहा कि हमने ही पूनम की हत्या की है। 10 मार्च को रोहताश और रोहताश का जीजा रोहित अपनी मोटरसाइकिल पर पूनम को नांगल गांव सबलपुर बीतरा ले गए और योजनाबद्ध तरीके से मालन नदी के किनारे रोहताश और रोहताश के जीजा ने मिलकर पूनम का गला घोंट दिया गांव सबलपुर बीतारा में। रोहताश और उसके जीजा ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी थी, पूनम की पहचान छिपाने के लिए दोनों ने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया और बुडगरा के पास मालन नदी के पुल के नीचे पन्नी में फेंक दिया और चाकू भी फेंक दिया। एक पन्नी में. बाकी शव को रोहताश और रोहताश के जीजा ने गांव सबलपुर बीतरा के जंगल में छोड़ दिया था. नांगल थाना पुलिस ने इस केस को खोलने के लिए 3 टीमें गठित की थीं. पुलिस ने वहां जांच में एक चाकू, एक बाइक और एक एसिड की बोतल बरामद की है और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी

1- रोहताश पुत्र रघुवीर, ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।2- रघुवीर पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर। 3- होरी सिंह पुत्र जुहारा, निवासी ग्राम बेगावाला, थाना कोतवाली शहर, जनपद बिजनौर।

Leave a Comment