बिजनौर आचार संहिता हटते ही एक्शन में दिखे एसपी

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): जनपद बिजनौर में आदर्श आचार संहिता हटते ही एक्शन में दिखाई दिए बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन। नूरपुर व नगीना कोतवाल को विभागीय कार्यवाही में दोषी पाए जाने पर लाइन किया हाजिर साथ ही जिले में तैनात एक दर्जन से ज्यादा थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। एसपी ने देर रात नूरपुर के कोतवाल अमित कुमार व नगीना के कोतवाल सुनील कुमार को विभागीय कार्यवाही में दोषी पाए जाने के चलते लाइन हाजिर कर दिया । साथ ही हीमपुर दीपा की थाना अध्यक्ष अन्नू कुमारी को थाने से हटाकर लाइन हाजिर किया। शहर कोतवाल सुशील कुमार को शहर से हटाकर बढ़ापुर थाने का कोतवाल बनाया गया। बढ़ापुर के कोतवाल कोमल सिंह को बढ़ापुर से हटकर क्राइम ब्रांच भेजा गया, साइबर क्राइम के इंचार्ज धीरेंद्र कुमार गंगवार को नूरपुर थाने की कमान सौंपी, क्राइम ब्रांच मैं तैनात प्रवेश कुमार को नगीना थाने का कोतवाल बनाया गया । जबकि ऐ एच टी यू की प्रभारी पुष्पा को हीमपुर दीपा थाने की कमान दी गई। ए एच टी यू में ही तैनात एस आई प्रेमपाल सिंह को प्रभारी ऐ एच टी टू बनाया गया ।इन लोगों के कार्यक्षेत्र में किया गया फेरबदल क्राइम इंस्पेक्टर नूरपुर माधो सिंह बिष्ट को इंस्पेक्टर क्राइम थाना स्योहारा व इंस्पेक्टर क्राइम स्योहारा नरेश पाल सिंह को इंस्पेक्टर क्राइम नूरपुर तबादला किया। नगीना देहात थाना प्रभारी की तबियत खराब होने के चलते उनके 30 दिन के मेडकिल पर जाने पर इंस्पेक्टर अजीत रोरिया को उनकी जगह 30 दिन तक थाना नगीना देहात की जिम्मेदारी दी गई।

Leave a Comment