बाइक राइडिंग में चैंपियन रेहान खान को नगर के समाजसेवियों ने किया सम्मानित

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ):नजीबाबाद में निवासी अंतरराष्ट्रीय बाइक राइडर रेहान खान हुए सम्मानित।नगर के युवा समाजसेवियों द्वारा मौहल्ला पैबाग में वसीम अख्तर के निवास स्थान पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर निवासी अंतरराष्ट्रीय बाइक राइडर रेहान खान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवियों ने जानकारी देते हुए बताया की रेहान खान बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण देते हैं व बेहतरीन बाइक स्टंट करते हैं। इसके अतिरिक्त रेहान खान बाइक राइडिंग में कई चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। रेहान खान ने बाइक राइडिंग में नजीबाबाद का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी रोशन कर दिया है। उनकी अपनी अलग पहचान है और वे समय-समय पर युवाओं को जागरूक करने का भी कार्य करते हैं। इस अवसर पर नगर के युवा समाजसेवियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देते हुए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मान सम्मान के लिए रेहान खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वसीम अख्तर, अमजद सिद्दीकी, रईस कुरैशी, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, नदीम फारुकी, शारिब अंसारी एडवोकेट, हाजी फहीम अख्तर, शराफत चौधरी आदि रहे।

Leave a Comment