Najibabad: नजीबाबाद रायपुर अड्डे पर आज उस समय एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब रेत लेकर पुल से उतर रहे एक 22 टायरा डम्फर के अचानक ब्रेक फेल हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और डम्फर चैराहे पर बनी पुलिस चैकी की दोनों दीवार तोड़ते हुए मेडिकल स्टोर में घुस गया। हादसे के चलते स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। शनिवार की सुबह 11 बजे रायपुर दिशा की तरफ से 22 टायरा डम्फरा सं0 एचआर 58 बी 8288 रायपुर पुल से उतरकर नजीबाबाद दिशा की तरफ आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डम्फर जैसे ही पुलिस से नीचे उतरा कि अचानक उसके ब्रेक फेल गए। रायपुर चैराहे के पास ब्रेक फेल होते ही डम्फर के अंदर बैठे चालक व परिचालक के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे स्थानीय लोग में अफरा तफरी मच गई और उन्होंने बामुश्किल तरीके से अपनी जान बचाई। डम्फर चैराहे पर बनी चैकी की दोनों दीवारे तोड़ते हुए जनता मेडिकल स्टोर में जा घुसा। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा होते होते बच गया। घटना के चलते पुलिस ने चालक इकराम को हिरासत में ले लिया। वहीं डम्फर ने दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सेंट मैरिज स्कूल की छुटटी नहीं हुई थी और चैराहे दोनों किनारे रिक्शा चालक व ठेले खड़े थे और चैकी के अंदर पुलिस भी मौजूद नहीं थी।