Najibabad: ( नसीम उसमानी ): नगर पंचायत मे विद्युत समस्या को लेकर समाधान के लिए साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने बिजली एक्सईएन जय शंकर राय से मुलाकात की। और क्षेत्र के लोगों की परेशानी से अवगत कराया। साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने विधुत समास्या के समाधान के लिए बिजली एक्सईएन जय शंकर राय जी से मुलाक़ात कर बिजली समस्या के समाधान पर वार्ता की। और क्षेत्र के लोगों की परेशानी से अवगत कराया। और समाधान की अपील की। बिजली एक्सईएन साहब ने जल्द से जल्द समाधान का अश्वासन दिया। इस मौके पर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने बिजली अपूर्ती समास्या, वाट कम आने की समस्या से अवगत कराया। इस सम्बन्ध में बिजली एक्सईएन साहब ने समाधान का अश्वासन दिया। और तुरंत मौके पर बिजली ठेकेदार को बुलाकर सम्बन्धित समास्या पर वार्ता की। और समाधान पर विचार किया।