चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी तपती धूप में जनता के लिए बाहर रहे हैं अपना पसीना

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): साहनपुर में बढती गर्मी और विधुत समास्या के बीच तपती धुप मे चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ट्यूबवैल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लेते हुए। चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ट्यूबवैल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और टंकी पर चढकर पानी भरने की प्रकि्या खुद चैक किए। गर्मी की शिद्दत के कारण पानी का वाटर लेवल गिरने से जहाँ पानी की समस्या बनी है वही विधुत सप्लाई मे कमी से पानी सप्लाई मे ओर दिक्कत उत्पन्न हो गयी है। इस वक्त चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी की इन सब पर है पहली नजर 1.ऐसे मे जनरेटर की मदद से ट्यूबवैल पर कार्य किया जा रहा है। 2.जगह जगह पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। 3.चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी खुद ट्यूबवैल पर पहुच कर जायजा ले रहे हैं । 4.ट्यूबवैल कर्मचारी ओवर टाइम कर रहे हैं। 5. विधुत कर्मचारियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, और जनता की हर समस्या का समाधान करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment