Najibabad: ( नसीम उसमानी ): चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद से मिलकर क्षेत्र की समास्या रखी और एक प्रार्थना पत्र सौपा। नगर पंचायत चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद से बिजनौर के गेस्टहाउस मे मुलाकात की और उनके समक्ष क्षेत्र की समास्या रखी।1.नजीबाबाद व्यापारियों की ओर से उठी मांग पर नजीबाबाद से मुम्बई और सुबह मे दिल्ली के लिए, चण्डीगढ़, जम्मू के लिए ट्रेंन चलाने के लिए एक प्रार्थना पत्र सौपा। 2. मालन नदी के जर्जर पुल के निर्माण/मरम्मत के लिए। 3. साहनपुर मे ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए। 4. ज्वालीलाला मे नाले मे नदी का पानी आने से जलभराव की समास्या के समाधान के लिए उनसे चर्चा की।