ईद की मुबारकबाद देने पहुचे चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी का गर्म जोशी से हुआ स्वागत

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): ईद उल अजहा की मुबारकबाद देने पहुचे चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी का गर्म जोशी से इस्तकबाल हुआ। शुक्रवार को नगर के मौहल्ला मुगलूशाह समाजसेवी फहीम अहमद के निवास स्थान पर ईद के मौके पर पहुचे सहानपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी का स्वागत किया, और सहानपुर में विकास के लिए चर्चा की । इस अवसर पर स्वागत करने वालों में समाजसेवी फहीम अहमद, मतीन अंसारी, सोनू एडवोकेट, अफजल सिद्दीकी ,अमजद सिद्दीकी ,वसीम जावेद जमीर, आकीब सिद्दीकी, शकील आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व सभासद अमजद सिद्दीकी ने चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के विकास कार्य को लेकर उनके कार्यकाल की सराहना की और उम्मीद की वह भविष्य मे भी इसी लगन से कार्य करते रहेंगे, और अपना फर्ज जिम्मेदारी से निभाते रहेगे। चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी अक्सर अपने विकास कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं और नगर पंचायत की जनता ने भी उनके द्वारा कराए गए कामों की सरहाना करती है।

Leave a Comment