सीएनजी ऑटो चालक समिति जनपद बिजनौर का हुआ गठन

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): किरतपुर बिजनौर CNG ऑटो चालक समिति जनपद बिजनौर का हुआ गठन कामरेड शमशाद हुसैन बने समिति के संरक्षक। बिजनौर के किरतपुर में बुधवार को ऑटो चालक अपने ऑटो सहित किरतपुर बाईपास पर जमा हुए और सीएनजी ऑटो चालकों के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ संघर्ष के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कामरेड शमशाद हुसैन को सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया राजीव चौधरी अध्यक्ष रशीद अंसारी उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम महासचिव खुर्शीद अहमद सचिव प्रचार मंत्री संतराम संगठन मंत्री रूपेंद्र चौधरी मीडिया प्रभारी कादिर अंसारी पत्रकार सोमपाल सिंह, बिरेश चौधरी , मोहम्मद सलमान, मोहम्मद फहीम, तौसीफ अहमद, हर्ष कुमार सदस्य चुने गए। समिति की बहुत जल्द दूसरी सभा बुलाई जाएगी समिति का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा संरक्षक शमशाद हुसैन ने कहा कि प्राइवेट बस यूनियन वाले पुलिस एआरटीओ विभाग से मिलकर ऑटो वालों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नजीबाबाद में पुलिस कर्मी के द्वारा हर महीना एक रकम लेता है अन्यथा ऑटो वालों को परेशान किया जाता है उन्हें ऑटो खड़ी नहीं करने दी जाती। ऑटो वालों को एआरटीओ विभाग ने लाइसेंस जारी किए हुए हैं और वह अपने ऑटो को नियम अनुसार ही चलाएंगे।

Leave a Comment