Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में कांग्रेसी नेता एवं जिला महासचिव सलाउद्दीन सैफी जी के फर्नीचर शोरूम में 22 फरवरी को आग लगने से हुए नुकसान पर शहर के कांग्रेसी नेताओं ने दुःख जताया और उनके रायपुर रोड फर्नीचर शोरूम पर पहुंच कर हाल जाना। कांग्रेसियों ने कांग्रेसी नेता सलाउद्दीन सैफी को अपनी ओर से सभी स्तर की मदद का आश्वासन भी दिया। सलाउद्दीन सैफी सहाब ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और कहा नफा नुकसान तो अल्लाह की तरफ से है, रोजी का देने वाला सिर्फ वही है आप लोगों ने मेरा होंसला बड़ाया इसके लिए आप लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूं। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व प्रदेश सचिव सुधीर पराशर, सिराजुद्दीन खां, रईस कुरैशी, एम अकरम खां, अमजद सिद्दीकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, शारिब अंसारी, नदीम फारूकी, नईमुल अख्तर, जीशान सैफी, वसीम अख्तर, आदि मौजूद रहे।