Chandpur: ( शरीफ मलिक ):सभासदों ने नगर पालिका में फर्जीवाडे़ के खिलाफ खोला मोर्चा थाने में तहरीर देखकर लगाए बड़े आरोप। जनपद बिजनौर की नगरपालिका चाँदपुर में फर्जीवाड़ा पहुंचा चर्म पर सभासदों ने तहरीर देकर प्रशासन से लगाई गुहार, चाँदपुर नगरपालिका के सभासदों ने थाना चाँदपुर में तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति मेराजुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन मोहल्ला मुफ़्ती सराय द्वारा सभासदों की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर कर नगर पालिका में जन्म व मर्तत्यु प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं, सभासदों ने बताया कि जब वह नगरपालिका पहुंचे तो टेबल पर कूछ फार्म रखे हुए थे जिन ओर सभासदों को मोहर व हस्ताक्षर किए हुए थे, जिन को देखकर वह उनके होश उड़गए कियोंकि वह फर्जी थे, जिनकी जानकारी करने पर पता चला कि वह मेराजुद्दीन ने रखे थे, जब इस कि और जानकारी की गई तो वह सब फर्जी पाए इसके संबंध में सभासदों ने एक शिकायत पत्र थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है।