Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर/मंडावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत काशीरामपुर में बीती रात 12:30 बजे एक मगरमच्छ अचानक जयप्रकाश के घर में घुस गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। जयप्रकाश की नींद खुलने पर उसने मगरमच्छ को देखकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया और वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी गई। रात लगभग 2:00 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने में कामयाब रही। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ दिया।