Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद के कोटद्वार रोड स्थित सुरेश ग्रैंड पैलेस में श्री श्री 1008 गद्दी नशीन महाराज पंडित श्री हरिप्रसाद शर्मा जी अलवर वाले बाबा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे। बैंड बाजे की धुन के साथ बाबा के अनुयायियों ने उनका जय घोष के साथ माल्यार्पण कर एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ। जिसके बाद अलवर वाले बाबा ने हवन में पूर्ण आहुति दी। उनके आगमन पर 12वे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, गद्दी पर बैठते ही पूरा पंडाल आस्था से सराबोर हो गया। बाबा ने स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। बाबा के दर्शन करने एवं आशीर्वाद ग्रहण करने हेतु श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर सुरेश वशिष्ठ, अशोक राजपूत, रमन अग्रवाल, रमेश शेट्टी, दिनेश गुप्ता, शक्ति गर्ग, सुधीर त्यागी, विनोद यादव, चरणदास, कपिल कुमार, विकास, नमन गोयल, योगेंद्र चौहान, परविंदर सिंह, जसपाल सिंह, विपिन, श्रवण राजपूत, संजय बिश्नोई, हिमांशु, अंकुर बंसल, दलबीर, सुमन कौशिक आदि रहे।