दानिश कुरैशी को अध्यक्ष नईमुल अख्तर ,नदीम फारुकी को संगठन का जिला सचिव पद पर मनोनीत किया गया

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नगर के मीना बाजार के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ द्वारा मनोनीत नए सदस्यों को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता दिलाई गई एवं सभी का फूल माला से स्वागत किया गया संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सोमवार नजीबाबाद के मीना बाजार के व्यापारियों की एक मीटिंग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला महासचिव रईस कुरैशी द्वारा डॉक्टर सुलेमान के निवास स्थान पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने संगठन का विस्तार करते हुए दानिश कुरैशी को मीना बाजार का अध्यक्ष नईमुल आख्तर, नदीम फारुकी, को संगठन का जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया। और कई लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई। जिनमें मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद इब्राहिम, कलीम, फरहत आली, फारूक ,अहसान, शाहबाज, आदि सभी का फूल माला माला से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। और सभी लोगों से यह आशा की गई के सभी संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें बिंदु सर्राफ, डॉ राजीव अरोड़ा, राकेश जेटली, नईम टाटा, विपिन अग्रवाल, संजीव महेश्वरी, शाहिद सिद्दीकी, मुकीम कुरैशी, डॉक्टर सुलेमान, मोहम्मद रिजवान, मुख्तार अहमद, असगर कुरैशी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment