पांच बच्चों का हिफ़्ज़ पूरा होने पर दस्तारबंदी की गई

Nagina: ( शरीफ मलिक ):बिजनौर के नगीना में मदरसा नाबिनान में इज्जलास ए आम का आयोजन किया गया तथा पांच बच्चों का हिफ़्ज़ पूरा होने पर दस्तारबंदी की गई अमरोहा जामा मस्जिद से तशरीफ़ लाये मुफ़्ती रियासत ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि मुसलमान को इस्लाम में कुरान के मुताबिक जिंदगी गुजारनी चाहिए मुसलमान को आपना किरदार बुलंद रखना चाहिए अपने बच्चों को दींन व दुनिया की तालीम देनी चाहिए अपने किसी एक बच्चे को हाफिज कुरान बनाना चाहिए मुरादाबाद से तशरीफ़ लाये शाही मस्जिद से आए कारी हम्माद साहब ने अपने बयान में बताया कि मुसलमान को कुरान की रोशनी में अपनी जिंदगी गुजारनी चाहिए कुरान की बताएं हुए रास्ते पर चलना चाहिए मुफ्ती नबील क़ासमी नगीना ने अपने बयान में कहा की हर मुसलमान को अपना किरदार बुलंद रखना चाहिए समाज की बुराइयों से दूर रहना चाहिए तथा नेकी के रास्ते पर चलना चाहिए दूसरों के साथ अच्छा अखलाक व तहजीब दिखानी चाहिए अंत में डॉक्टर खलीक अहमद कासमी व सभी मुफ़्ती मौलाओ ने हाफ़िज़ बने बच्चो की दास्तांबंदी की मुबारकबाद दी सभी ने देश मे अमन व भाई चारा बना रहे दुआ कराई प्रोग्राम में मौजूद डॉक्टर खलीक अहमद कासमी (मुफ़्ती मोनिस )सूफ़ी शहीद (मुफ़्ती नबील )(मुफ़्ती रियासत )वसीम अंसारी एडवोकेट मौजूद रहे।

Leave a Comment