Bijnor: बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने उ0प्र0 मदरसा शिक्षा बोर्ड की आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पारदर्शी एवं नकल विहीन कराने के उद्देश्य से डीएवी कालेज के परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे ना लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की प्रिंसिपल को नोटिस जारी करें तथा स्कूल के खातों की जांच करें जिसमें स्कूल की दुकानों का किराए का भी संज्ञान लिया जाए। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की मदरसा बोर्ड के अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं को पूर्ण रूप से नकल विहीन और शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहने पाए।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 5ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद परीक्षा-2024 के अंतर्गत 13 फरवरी से 21 फरवरी,2024 तक दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को नकल विहीन और सुव्यस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
बिजनौर डीएम ने अधिकारीयो को निर्देशित किया
उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उप्र मदरसा शिक्षा बोर्ड परीक्षा -2024 के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था करें, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल रहे। उन्होंने बैठक में भाग लेने वाले सभी 06 केन्द्रों के व्यवस्थापकों से बिजली पानी शौचालय सीसीटीवी कैमरे आदि संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। डीएवी इंटर कॉलेज के अलावा सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे एवं वॉइस रिकॉर्डिंग डिवाइस सहित संचालित व्यवस्था में होना बताया गया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि एक बार पुनः सीसीटीवी कैमरे एवं वॉइस रिकॉर्डिंग डिवाइस की जांच कर लें। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए की परीक्षा केद्रांे में औचक जांच करें और यदि कोई परीक्षार्थी नकल करता हुआ पाया जाए तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करन यादव सहित सभी उप जिलाधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक जोनल/सेक्टर एवं स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट मौजूद थे।