Afzalgarh: ( मौहम्मद कफील ): अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग बुनियाद कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा ए हिन्द के सदर मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि मत बनाओ शानदार मस्जिदे मत बनाओ ऊंचे बिल्डिंगें एक रोटी कम खालो लेकिन बस स्कूल कालेज बनाओं। वही कार्यक्रम के आयोजक मौलाना शौकत अली मजाहिरी व कमेटी के जिम्मेदार लोगों ने सभी लोगों से गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहयोग करने का आह्वान किया। सोमवार को गांव मेघपुर में स्थित विशाल पैलेस में खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग बुनियाद कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मुख्य अतिथि सदर मौलाना महमूद मदनी ने कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मत बनाओ शानदार मस्जिदे मत बनाओ ऊंचे बिल्डिंगें एक रोटी कम खालो लेकिन बस स्कूल कालेज बनाओं। उन्होंने कहा कि किसी को अल्लाह ने दौलत दी तो उस दौलत का इस्तेमाल सही जगह किया करें। कुछ लोग शादी की रस्म में बड़ा फिजूल खर्च कर अपने आप को समाज की नजरों में बड़ा साबित कर रहे हैं।

शादी में हो रही फिजूल खर्ची बंद करना चाहिए
उन लोगों को रोकने के लिए समाज को उनके घरों के आगे धरना प्रदर्शन करना चाहिए। शादी में हो रही फिजूल खर्चो को बंद कराना चाहिए। शादी की रस्म को आज कल बड़ी महंगी रस्म बनाकर जो गरीबों की गुरबत का मजाक बनाया जा रहा है। ऊपर वाला उसका हिसाब सभी लोगों से करेंगे मुस्लिम भाई इस शादी को रस्म को आसान बनाने में सहयोग करें। सभी को मालूम है कि इस दुनिया से एक दिन सभी को जाना है। दुनिया से जानें के बाद इंसान के सिर्फ अमल काम में आएंगे। हर इंसान को जीवन में सदका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूखा-प्यासा रह लो लेकिन बच्चों को जरूर शिक्षा दो सभी मां-बाप अपने बच्चों पर ध्यान दें। इंसान अपने जानवरों का ध्यान रखता है उन्हें चारा खिलाता है। सभी मां-बाप अपने बच्चों पर जरूर ध्यान दे। और शहर के जिम्मेदार लोगों से कहा कि अगर कोई बच्चा अगर नुशा कर रहा है। उनके परिजनों को बताई और एक कमेटी जिम्मेदार लोगों की बनाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएं और अपने बच्चों की देखभाल रखें। अपने बच्चों को अपने साथ लेकर चले और उन्हें जिम्मेदारी और अच्छाई और बुराई की बातें बताएं। मां बाप अपने बच्चों के दोस्त बनकर उनके अंदर पढ़ने का शोक पैदा करें। अफजलगढ़ में एक गर्ल्स इंटर कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन आबादी को देखते हुए यहां पांच इंटर कॉलेज और बनने चाहिए। सभी लोगों से खतीजातुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहयोग करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगीना सांसद चन्द्रशेखर रावण ने कहा कि आज अफजलगढ़ में जो गर्ल्स इंटर कॉलेज की शुरुआत की गई मौलाना शौकत अली मजाहिरी व उनके टीम द्वारा अच्छा काम गया है। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। सभी लोग शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। कार्यक्रम के आयोजक मदरसा जामिउल उलूम नेजो सराय अफजलगढ़ के मोहतमिम मौलाना शौकत अली मजाहिरी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया वह गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहयोग करने का आह्वान किया। वही खतीजातुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग बुनियाद मौलाना महमूद मदनी,मदरसा जामिउल उलूम नेजो सराय अफजलगढ़ के मोहतमिम मौलाना शौकत अली मजाहिरी,पूर्व विधायक शेख सुलेमान,चेयरपर्सन पति जावेद विकार,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,समीम अंसारी भटटे,सभासद कलवा कुरैशी,मेघपुर प्रधान पति रिजवान अहमद,मौलाना इस्माइल नदवी, सभासद रिजवान हसन,शेख मोहम्मद ज़ैद सहित तमाम जिम्मेदार लोगों व उलेमाओं ने रखीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही
इस अवसर पर नगीना सांसद चन्द्रशेखर रावण, बढ़ापुर पूर्व सपा प्रत्याशी कपिल गुर्जर,पूर्व चेयरमैन शेरकोट कमरूल इस्लाम,पूर्व चेयरमैन झालू शहजाद आलम, पूर्व प्रधान सरफराज अंसारी, मौलाना मुख्तयार अहमद, मुफ्ती रियाज़ क़ासमी, मुफ्ती सईदुर्रहमान, मुफ्ती जहीर अहमद,मुफ्ती सलमान अहमद, मुफ्ती जमशेद,मौलाना याकूब क़ासमी,शेख मोहम्मद ज़ैद,समाजसेवी कासिफ अंसारी,नवेद विशाल, सभासद डॉ शाहिद हुसैन,सभासद रिजवान हसन, परवेज़ विकार, भाजपा नेता वसीम अंसारी, समाजसेवी फ़राज़ अंसारी,मास्टर समीम अंसारी, इमरान भंडारी,सभासद दिलशाद ठेकेदार,सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन,रियासत हुसैन अंसारी तथा शेख इस्लामुद्दीन नेता जी, आदि मौजूद रहे।