Seohara: ( शरीफ मलिक ): जनपद बिजनौर में थाना स्योहारा पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में के दौरान पशु चोरी के अभियोगों में वांछित एवं हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को अवैध शास्त्र व जिंदा/ खोखा कारतूस सहित घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जनपद बिजनौर में अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे हैं ग्रस्त /चेकिंग अभियान के दौरान नवली नहर पुलिया के पास थाना स्योहारा पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से करने के लिए से फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली पुलिस टीम के आरक्षी की बाजू में लगी तथा पुलिस द्वारा आत्मरक्षर्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी तथा उसको एक अवैध तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस तथा दो जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड़ में घायल आरक्षी व हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया
कड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सुभान उर्फ भुरा पुत्र बाबू उर्फ उस्मान निवासी बनेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर बताया। घायल आरक्षी व अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।अभियुक्त सुभान थाना सिहोरा एवं थाना किरतपुर पर पंजीकृत पशु के चोरी के अभियोग में वांछित है तथा थाना किरतपुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर हिस्ट्री सीट संख्या 37 ए है जिसके विरुद्ध जनपद बिजनौर में विभिन्न स्थानों पर पशु चोरी एवं गंभीर धाराओं में 15 अभियोग पंजीकृत है। इस संबंध में थाना स्योहारा पर मुकदमा संख्या 207 बाते 24 धारा 307 भादवी एवं धारा 325 आर्म्स एक्ट बनाम सुभान उपरोक्त पंजीकृत किया गया। पुलिस पूछताछ में बताया कि दिनांक 12 13 2 2024 की रात्रि में मैंने अपने साथी 1. शाखावत पुत्र शराफत, 2.शराफत पुत्र मोहम्मद सद्दीक व 3.रागिब पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला फैजुल्लापुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर के साथ मिलकर एक भैंस चोरी की थी। उक्त घटना के संबंध में थाना स्योहारा पर मुकदमा संख्या 72 बाते 24 धारा 380 411 पंजीकृत है, जिसमें दिनांक 30 3 2024 को अभियुक्त के अन्य तीन साथयों शराफत, शखावत, व रागिब को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।