सड़क से हटाया गया अतिक्रमण , दोबारा कब्जा करने पर होगी कार्रवाई:

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में सड़कों के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें मौके पर पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। अतिक्रमण की भनक लगते ही दुकानदारो एवं ठेले वालों में हड़कंप मच गया। नजीबाबाद में शुक्रवार की शाम को स्टेशन रोड से भारत टाॅकीज तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें शहर में सड़कों के दोनों किनारे लाइलाज बन चुकी अतिक्रमण की समस्या के खिलाफ नगर पालिका टीम द्वारा कार्यवाही की गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार द्वारा किया गया।

नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व पुलिस बल के साथ अतिक्रमांक हटाया गया

इस अभियान में नगर पालिका के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई। जिसमें सड़कों के किनारे लगे ठेलों द्वारा नालों पर अतिक्रमण एवं सड़कों पर रखा सामान को हटाया गया।कई जगह पर जेसीबी मशीन द्वारा दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया और दुकान स्वामियों को निर्देश दिए गए कि अगर वह दुकान के आगे सड़क पर अतिक्रमण करेंगे तो उचित कार्यवाही कर सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। अतिक्रमण अभियान की भनक लगते ही दुकानदारो एवं ठेले स्वामियों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण अभियान में पुलिस बल के साथ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार एवं नगर पालिका की टीम मौजूद रहीं।

Leave a Comment