Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद के डबल फाटक फ्लाईओवर के नीचे पंथ मार्ग के रास्ते में आरा मशीन मालिकों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है और यह अतिक्रमण आज से नहीं पिछले काफी समय से है जो किसी अधिकारी को दिखाई नहीं देता। जबकि इसकी शिकायत जनसुनवाई केंद्र पर भी की जा चुकी है जिसका शिकायती नंबर 40013424009055 है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद के डबल फाटक फ्लाई ओवर के नीचे पथ मार्ग के रास्ते में आरा मशीन मालिकों द्वारा लकड़ी के बड़े-बड़े लट्ठे रखे हुए हैं जिसके कारण फ्लाईओवर पर जाने वाले पैदल यात्री को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा रात्रि के समय क्षेत्रीय नागरिकों को चोट लगने का खतरा बना रहता है वहीं पास में ही रेडी वाले अपनी रेडी लगाकर रोजगार चलाते हैं लकड़ी इतनी बड़ी तादाद में पड़ी है की डर लगता है कहीं कोई सांप बिच्छू ना निकल आए जिसके कारण जनहानि का भी खतरा बना रहता है।
उत्तर प्रदेश सरकार अवैध अतिक्रमण पर सख्त है
जहां उत्तर प्रदेश की सरकार अवैध अतिक्रमण पर सख्त है। वही उत्तर प्रदेश सरकार के नुमाइंदों को यह अतिक्रमण दिखाई नहीं देता क्योंकि डबल फटक फ्लाईओवर के नीचे रेलवे द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पर दीवार खड़ी है जिसके कारण पैदल जाने वाले यात्री को पंथ मार्ग के रास्ते ही रेलवे क्रॉसिंग को पार करना होता है लेकिन आरा मशीनों के मालिकों द्वारा उस पथ मार्ग को लकड़ी के मोटे-मोटे लठ्ठों द्वारा बाधित कर रखा है। अब देखने वाली बात यह है कि आरा मशीन के मालिकों द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे अवैध अधिकरण से पैदल चलने वाले यात्रियों को निजात मिल पाती है या नहीं।