Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): जनपद बिजनौर नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के नॉर्थ इंडिया कॉलेज में कार्निवल 2024 मेले का शुभारंभ इंजीनियर मुअज़्ज़म ने फीता काटकर किया। मेले में प्रदर्शनी आकर्षक खेल स्टॉल एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए।
नजीबाबाद के नॉर्थ इंडिया ग्रुप आफ कॉलेज में एक कार्निवल 2024 मेले में छात्र एवं छात्राओं ने तरह-तरह के क्रियाकलाप मनोरंजन खेल विभिन्न प्रकार की दुकान गृह विज्ञान द्वारा उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी तथा शिक्षाप्रद कार्यक्रम को दिखाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा से पूर्व मेला आयोजन मस्तिष्क को रिफ्रेश करने का साधन बताया और अच्छे परीक्षा फल की कामना की मेले का मुख्य आकर्षण होम साइंस विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी आकर्षक खेल स्टॉल तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल रहे। मेले में दर्शकों के लिए आलू की टिक्की गोलगप्पे स्प्रिंग रोल छोले कुलचे बर्गर मोमोज छोले भटूरे चार्ट की सौगात लस्सी गन्ने के जूस का दर्शकों ने भरपूर मजा लिया झूले और रंग-बिरंगे गुब्बारे से चारों ओर मेले की शोभा बढ़ रही थी।मेले के समापन पर एक लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार एलइडी टीवी एमएससी होम साइंस की छात्रा हनिया परवीन ने जीता दित्य पुरस्कार ब्लूटूथ स्पीकर एन आई सी एच ई की प्राचार्य डॉक्टर नीलाबाती तृतीय पुरस्कार ट्रॉली बैग एमबीए के शिक्षक अमन कुमार रस्तोगी तथा चतुर्थ पुरस्कार स्मार्ट वॉच बीटेक के छात्र असीम हुसैन को मिला।कार्यक्रम का संचालन जसवंत सिंह ने किया इस अवसर पर कई प्रबंधन की ओर से इंजीनियर अपनी अग्रवाल समाज सेवी नीरज निमानी डॉ राखी अग्रवाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिनव अग्रवाल प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवानी चौहान तथा सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों ने इस कार्निवल मेल को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया।