अफजलगढ़ में किसानों का धरना प्रदर्शन, समस्याओं के समाधान की मांग

Afzalgarh: ( शरीफ मलिक ): अफजलगढ़ में किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान के निर्देशानुसार यह आंदोलन किया गया, जिसमें संगठन ने सहकारी समिति पर किसानों के साथ अन्याय और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा,महिला जिला अध्यक्ष कविता राणा ने जानकारी दी कि किसान सेवा सहकारी समिति लगातार किसानों पर दबाव बना रही है और उनके घर पुलिस भेजकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

धरना पर बैठी महिलाएं

उन्होंने स्पष्ट रूप से मांग की कि किसानों के घर पुलिस न भेजी जाए और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए,कविता राणा ने चेतावनी दी कि अगर पांच दिनों के भीतर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो किसान मजदूर संगठन समिति में तालाबंदी करने को मजबूर होगा,इस धरने में महिला जिला अध्यक्ष कविता राणा, मंडल अध्यक्ष कपिल राजपूत, मंडल महामंत्री नितिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष ज्योति चौहान, जिला महासचिव उपासना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष रेनू चौहान, ग्राम अध्यक्ष रीना ममता सहित कई पदाधिकारी और किसान शामिल रहे।

Leave a Comment