Nehtaur ( शहजाद मलिक ): बिजनौर के नहटौर क्षेत्र ग्राम अमराबाद मिलक मार्ग स्थित आतिशबाजी कारखाने में सफाई करने के दौरान अचानक आग लगने पर विस्फोट हो गया। जिससे आसपास के लोगों में रकम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ धामपुर व अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचे। नहटौर के मौहल्ला तीरग्रान निवासी रऊफ पुत्र रशीद अहमद का नहटौर नूरपुर मार्ग स्थित अमराबाद मिलक के रास्ते पर आम के बाग में आतिशबाजी बनाने का कारखाना है। बताया जाता है कि सुबह के समय अचानक धमाके की आवाज़ होने पर आस पास के लोगो में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई गनीमत यह रही कि कोई जान माल की हानि नही हुई।घटना की सूचना मिलने पर सीओ धामपुर सर्वम सिंह,अग्निशमन दरोगा रामानंद शर्मा, एसएसआई कुलजीत सिंह, कस्बा उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। संचालक से मामले की जानकारी ली। संचालक रऊफ ने बताया कि मजदूर द्वारा सफाई करते समय रखे खराब सामान में आग लग गई थी। धुआं होने पर मौके पर काम कर रहे मजदूर वहां से हट गए थे।साथ ही हल्का सा विस्फोट हुआ था। अग्निशन यंत्रों व पानी द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।घटना के दौरान कोई भी जान माल की हानि नही हुई है। अग्निशमन दरोगा रामानंद शर्मा ने बताया कि कोई जान माल की हानि नही हुई है।सफाई करने के दौरान खराब सामान में मामूली सी आग लग गई थी।जिस पर तत्काल काबू पा लिया जाता था। आतिशबाजी कारखाना संचालक लाइसेंस धारक है। जिसका लाइसेंस 2028 तक वैध है।