वन पर्यावरण जंतु उद्यान जलवायु परिवर्तन विभाग राज्य मंत्री कुमार पहुंचे बिजनौर

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के कलेक्ट्रेट सभागार में मानव वन्य जीव संघर्ष निवारण के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक कार्यक्रम में वन पर्यावरण जन्तु उत्थान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार पहुंचे राज्य मंत्री अरुण कुमार ने जिले बिजनौर में मानव गुलदार की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जिले में हो रही मानव गुलदार की घटना को सभी के सहयोग से रोकना है। इसमें सभी विभागों को समन्वय से कार्य करना होगा उन्होंने कहा कि गुलदार से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए गुलदार प्रभावित ग्रामों में विशेष जागरूकता लाते हुए जन सहभागिता से ही मानव गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण पर लगाम लगाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जिलों में हो रही प्रतिदिन मानव गुलदार की घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री काफी चिंतित हैं उन्होंने कहा कि गुलदार के प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएं तथा गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मियों की संघन ग्रस्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तथा विभागीय अधिकारियों का गांव में जाकर लोगों से समय-समय पर संवाद करना होगा और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संवेदनशील स्थानों की विद्युत आपूर्ति की कटौती ना कि जाए इस दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, विधायक नहटौर ओम कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सकेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुख्य वन रक्षक विजय सिंह, वनरक्षक मुरादाबाद रमेश चंद, डीएफओ ज्ञान सिंह आदि अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment