Lucknow: लखनऊ प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में डोनेशन कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व मंत्री ओमवती देवी को अजय माकन द्वारा सम्मानित करते हुए राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र तथा टिशर्ट प्रदान की।प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय लखनऊ में राहुल गांधी द्वारा चल रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन ओमवती देवी पूर्व सांसद पूर्व मंत्री ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डोनेशन कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमे ओमवती को सम्मानित करते हुए अजय माकन ने राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र तथा टिशर्ट प्रदान की।उस समय आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अवनीश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मंचाशीन थे।
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा रूट के संबंध में विचार हुआ
यह ज्ञातव्य है की ए आई सी सी तथा पी सी सी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा रूट के संबध में विचार हुआ और इस बारे में राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा प्रदेश के पदाधिकारियों को समुचित निर्देश दिए गए।जिसमे उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह एआईसीसी सदस्य पूर्व प्रत्याशी नगीना विधान सभा क्षेत्र जिला महासचिव,कांग्रेस कमेटी बिजनौर भी मौजूद थे । इसके तत्पश्चात 2019 के लोक सभा चुनाव तथा 2022 के विधान सभा चुनाव में रहे प्रत्याशी की बैठक हुई।इस बैठक में भी हैनरीता राजीव सिंह,तथा ओमवती द्वारा शिरकत की गई।