मुस्लिम फंड की ओर से हुआ निशुल्क आंखों के कैंप का आयोजन

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर में मुश्ताक पब्लिक चैरिटेबल अस्पताल में हिमालयन इंस्टिट्यूट जॉली ग्रांट के सहयोग से मुस्लिम फंड बसी किरतपुर रजिस्टर की ओर से एक विशाल आंखों का निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 250 मरीजों की आंखों की जांच निशुल्क की गई, तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, और 10 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मौहम्मद साइन राजा सदर मुस्लिम फंड बसी किरतपुर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर साइन राजा ने कहां के गरीब लोगों की सहायता करना ही मुस्लिम फंड का मकसद है, समय-समय पर मछली फंड द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है पिछले कई सालों से यह सेवा लोगों को दी जा रही है। आयोजित कैंप में डॉक्टर मनोज वर्मा, डॉक्टर सुबोध, डॉक्टर रोतुण पूर्णा, ज्योति, यशपाल, धर्मपाल, डॉक्टर फैजान खान मेडिकल कैंप इंचार्ज, मुंशी हसीनुद्दीन सचिव, मोहम्मद यामीन अंसारी, वजाहतुल्लाह खान, इश्तियाक, जी. एम. अकीलुद्दीन, डॉक्टर इफ्तिखार, वकील बेग, पप्पू जुनैदी, याकूब मलिक, शमीम अंसारी, शरीफ मलिक, हुमायूं खान, रियाजुद्दीन, शमीम अहमद, अरुण कुमार शर्मा, व स्टाफ मुस्लिम फंड बसी किरतपुर आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment