गन्ने के खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला गुलदार का शव

Sherkot: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में गुलदार का शव खून से सनी हालत मे गन्ने के खेत मे पड़ा मिला जिसे देख किसानो के पसीने छुट गए। इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम दी गई मोके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया जांच पड़ताल में जुड़ गई।

कहां मिला गुलदार का शव


शेरकोट क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा मे एक व्यक्ति अपने खेतो मे काम करके ट्रैक्टर से वापस अपने घर जा रहा था की अचनाक उसकी नजर एक गुलदार के ऊपर पड़ी पहले तो ट्रैक्टर चालक वाहा से भाग गया और फिर बाद मे दूर से खड़े होकर देखा तो ऐसा लग रहा था जैसे गुलदार सो रहा है। जब गुलदार बिल्कुल हिला झूला नही तो कई लोग गुलदार के करीब पहुँचे तो देखा की गुलदार के काफी चोटे लगी हुई है और गुलदार मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसके बाद पंडित कृष्ण कुमार कौशिक ने वन विभाग को खबर दी की खेत मे एक गुलदार मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है जो बुरी तरह से जख्मी है।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सूचना पर 1 घंटे बाद वन विभाग की टीम मोके पर पहुंची और गुलदार के शव को कट्टे मे भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया वन विभाग के अधिकारियो ने बताया की मृत गुलदार मादा है। जिसकी उम्र लगभग 1 साल से ऊपर है। गुलदारो के आपसी संघर्ष मे मादा गुलदार की मौत की आशंका है मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उधर गुलदार की खबर गांव में आग की तरह फैल गई गुलदार को देखने के लिए गांव के सेकड़ो लोगो की भीड़ गन्ने के खेतो मे जमा हो गई।

Leave a Comment