नूरपुर।जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर पुलिस ने आज महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त हर्ष पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम गौहावर हल्लू को गिरफ्तार कर लिया।
मामला 22 अक्टूबर 2025 का है, जब वादी हेमन्त कुमार निवासी ग्राम गौहावर हल्लू ने थाना नूरपुर पर तहरीर देकर बताया था कि अभियुक्तगण हर्ष, तरुण, सत्यम और राजीव ने उसके व किरन कुमार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इस पर थाना नूरपुर पर मुकदमा संख्या 352/2025 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मामले में धारा 109(1) बीएनएस की वृद्धि भी की गई।पुलिस टीम मे अनिल कुमार, गौरव कुमार,अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आज आरोपी हर्ष को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।