एबीपीएसएस के चौथी बार जिलाअध्यक्ष बनने पर हाशिम अहमद का जोरदार स्वागत

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के चौथी बार बिजनौर जिला अध्यक्ष बनने पर हाशिम अहमद का नगर कमेटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। समिति से जुड़े पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए गुलदस्ते भेट कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग को लेकर अभियान तेज किया जाएगा और किसी भी पत्रकार का शोषण उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। नजीबाबाद के मौहल्ला हवेलीतला जाब्तागंज निवासी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नगर कमेटी की ओर से समिति के लगातार चौथी बार जिला अध्यक्ष बनने पर हाशिम अहमद का फूल मालाओं से स्वागत और केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन्हें चौथी बार ये जिम्मेदारी दी है, संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश और देशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है, जिसके के लिए अभियान को तेज किया जाएगा, उन्होने कहा कि कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अगर अभद्रता और उनका उत्पीड़न होगा तो संगठन इसकी लड़ाई लड़ने का काम करता है और आगे भी करेगा।

जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी की संगठन के हित में किए जा रहा है कार्य की सहाना की

जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी द्वारा संगठन हित में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। वही नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी ने नगर कमेटी घोषित करते हुए आफताब नोमानी को नगर संरक्षक, डॉक्टर वसीम बारी को नगर उपाध्यक्ष, शाही अराफात सैफी को नगर प्रवक्ता, आफताब आलम को नगर कोषाध्यक्ष, कुलदीप राजपूत को संगठन मंत्री, सुहैल राजू को नगर सचिव, नसीम उस्मानी को सदस्य, मरगूब हुसैन नासिर, अशरफ अली और रिहान अंसारी को सलाहकार मनोनित किया। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष शहजाद नोमानी, अल्ताफ रजा, संजीव ठाकुर, अफजाल अंसारी, डॉक्टर आफताब नोमानी, नगर महामंत्री मयंक कश्यप, अब्दुल रऊफ, अब्दुल रहमान अल्वी भूरे, जिया अब्बास, गुलजार शेख़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment