नजीबाबाद में ढोल डीजे के साथ निकल गया होली का जुलूस

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में होली का जुलूस बड़े उत्साहपूर्वक और शांतिपूर्वक निकाला गया। नजीबाबाद होली हवन कल्याण समिति द्वारा होली जुलूस का आयोजन किया जाता है। इसके संस्थापक अवनीश कुमार टांडे वाले रहते हैं जुलूस का शुभारंभ अवनीश अग्रवाल टांडे वाले और उनके पुत्र तथा नजीबाबाद के थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पुंडीर ने हवन करकर तथा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फिर उसमें ढोल डीजे तथा राधा बनी नृत्य कर रही थी और इस जुलूस में नवयुवक बच्चे तथा सभी लोग डीजे की धुन पर और होली गीतों पर नाच रहे थे। यह जलूस रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कृष्ण टॉकीज जगन्नाथ चौक कल्लूगंज चौक बाजार होते हुए संतोषी माता मंदिर पर समाप्त हुआ। सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा शांतिपूर्वक जलूस को संचालन किया इस जुलूस में पुलिस व्यवस्था भी बड़ी ठीक रही और उन्होंने इस जलूस को शांतिपूर्वक को शांतिपूर्वक निकलवाने में पूर्ण सहयोग दिया इसमें अवनीश टांडे वाले अमित अग्रवाल संजय अग्रवाल विक्की राजीव ग्रोवर अरुण शर्मा दीपक शर्मा दीपू शिवकुमार महेश्वरी मनमोहन कश्यप अंकित वर्मा अंकित कुमार आदि सैकड़ो लोगों ने जुलूस को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया और नजीबाबाद की होली हवन कल्याण समिति को जुलूस निकालने के लिए धन्यवाद दिया और सभी देशवासियों को इस कमेटी की ओर से होली की शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Comment